तीन बसों में नहीं मिला फायर अलार्म सिस्टम, सीज
देहरादून। परिवहन विभाग ने तीन ऐसी बसों को सीज किया, जिनमें फायर डिटेक्शन एवं अलार्म सिस्टम नहीं लगे थे। इसके अलावा इन बसों में अन्य कई मानकों का भी उल्लंघन पाया गया। विभाग ने आईएसबीटी के आसपास के क्षेत्र में अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है। आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि कई दिनों से इस संबंध में शिकायतें आ रही थीं। मंगलवार को बसों की जांच की गई तो कई खामियां मिलीं। तीन बसों में फायर अलार्म सिस्टम नहीं लगा था। साथ ही बसों की बॉडी नियमों के अनुरूप नहीं पाई गई। विभाग की ओर से यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही है।
—————–
– एक महीने में 21 हजार लोगों ने आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट करवाया
परिवहन विभाग की ओर से शुरू किए गए अभियान के क्रम में दिसंबर में 21 हजार लोगों ने अपने वाहनों की आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट करवाया है। जबकि पिछले वर्ष इस महीने मात्र 2200 लोगों ने नंबर अपडेट करवाया था। आरसी में नंबर अपडेट होने से परिवहन विभाग से जुड़े सभी काम आसानी से किए जाएंगे। इसके लिए विभाग अभियान चला रहा है।