पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला की बढ़ी मुश्किलें, प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित
Dehradun: पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के विवाद में आरोप-प्रत्यारोपों के बाद अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों की जांच के लिए एसएसपी ने सात सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है। फिलहाल उर्मिला सनावर के खिलाफ हरिद्वार जिले में चार प्राथमिकी दर्ज हैं। वहीं, देहरादून में भी एक रिपोर्ट दर्ज है।