News Portal

जमानत मिलने के बाद एसआईटी के सामने पेश हुए पूर्व विधायक राठौर

Dehradun: बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो प्रकरण में एसआईटी ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। उर्मिला सनावर से पूछताछ के बाद अब शुक्रवार को एसआईटी ने सेक्टर चार स्थित सीआईयू कार्यालय में पूर्व विधायक सुरेश राठौर से लंबी पूछताछ की। टीम ने राठौर से साढ़े पांच घंटे तक सवाल-जवाब किए और उनके बयान दर्ज किए।

शुक्रवार को एसआईटी प्रमुख अभय सिंह के नेतृत्व में हुई पूछताछ में लक्सर की सीओ नताशा सिंह और इंस्पेक्टर आरके सकलानी भी मौजूद रहे। दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई पूछताछ शाम साढ़े सात बजे तक चली, इस दौरान एसआईटी ने पूर्व विधायक से 100 से अधिक सवाल किए। सूत्रों के अनुसार वायरल ऑडियो से जुड़े विभिन्न पहलुओं, कथित बातचीत और उसके संदर्भ में विस्तार से जानकारी ली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.