News Portal

दून के ओएनजीसी चौक की तरह हुआ हादसा; रात, एसयूवी, रफ्तार…फिर ट्रक में घुसी कार

Dehradun: एक साल पहले देहरादून के ओएनजीसी चौक में हुए हादसे की तरह ही मंगलवार रात मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास देर रात भीषण दुर्घटना हुई। वहां जिस तरह तेज रफ्तार एसयूवी कार ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई थी उसी तरह यहां भी तेज रफ्तार एसयूवी ट्रक के पीछे जा घुसी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी 100 किमी प्रति घंटा से ऊपर की रफ्तार से जा रही थी। दुर्घटना के ठीक पहले चालक नियंत्रण खो बैठा। हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही एक थार गाड़ी में सवार युवक ने बताया कि इस कार ने कुछ ही देर पहले उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया था।

Rishikesh Accident was similar to one at ONGC Chowk in Dehradun speeding  SUV then crashed into truck  picture

चालक इसे बहुत तेज रफ्तार पर चला रहा था। जिस तरह से इस एसयूवी कार ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को ओवरटेक कर आगे बढ़ती जा रही थी। उससे हमें ही डर लगा था। देखते ही देखते वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.