उत्तराखंड में अवैध मदरसों को सील करने की कार्रवाई जारी
Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में अवैध मदरसों को लेकर एक्शन मोड में हैं। उनके निर्देश पर अब तक 170 से अधिक अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं। ये मदरसे या तो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे या उनकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। इन मदरसों की जांच के लिए राज्य सरकार ने विशेष सर्वे टीमें गठित की हैं। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।