AICC की अनुमति के बिना की गईं नियुक्तियां रद्द, कार्रवाई से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को लगा झटका
Dehradun: उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने एआईसीसी की अनुमति के बिना की गई नियुक्तियों को रद्द कर दिया। इससे प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को झटका लगा है। इस कार्रवाई से सवाल उठ रहे हैं कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से कार्यकारिणी की जो सूची एआईसीसी को वर्ष 2022 को भेजी गई, उसे आज तक मंजूरी नहीं मिली। प्रदेश कांग्रेस ने जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, उन्हें पद से हटा दिया गया।