News Portal

मसूरी समेत चार शहरों के लिए कल से शुरू होगी हवाई सेवा, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

मसूरी : प्रदेश के चार नये शहरों के लिए मंगलवार से हवाई सेवा शुरू होगी। इसमें देहरादून से नैनीताल, देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर व जौलीग्रांट से मसूरी के लिए हेरिटेज एविएशन के माध्यम से हवाई सेवा संचालित होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे।

उड़ान योजना के तहत प्रदेश में लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत देहरादून से नैनीताल, देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर व जौलीग्रांट से मसूरी के लिए पहली बार सात सीटर हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन किया जा रहा है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर के बीच सफर आसान होगा।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने देहरादून से नैनीताल का किराया 4500, देहरादून से बागेश्वर के लिए 4000, हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए 3500 रुपये प्रति यात्री तय किया है। वहीं जौलीग्रांट से मसूरी के किराये का एलान हवाई सेवा के शुभारंभ के दौरान ही किया जाएगा।

यूकाडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अपर सचिव सोनिका ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नई हवाई सेवाओं की शुरुआत करेंगे। हवाई कनेक्टिविटी का विस्तार होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही नैनीताल व बागेश्वर का सफर मिनटों में तय होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.