पहले राउंड से विजय रथ पर सवार हो गए थे अजय वर्मा, अंत तक कायम रखी बढ़त; एक बार भी पीछे नहीं हुए
अल्मोड़ा : नगर निगम के चुनाव में इस बार इतिहास पलट गया है। कांग्रेस की जीत का मिथक टूट गया है और भाजपा ने पहले मेयर पद पर कब्जा कर लिया है। इस चुनाव की खास बात यह रही की चार राउंड तक चली मतगणना में अजय वर्मा ने एक बार भी अपनी बढ़त नहीं खोई। पहले राउंड से ही वे विजय रथ पर सवार हो गए थे और उनकी यह बढ़त अंत तक कायम रही। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले राउंड में अजय वर्मा को 2487 वोट मिले जबकि कांग्रेस के भैरव गोस्वामी को 1684 मत मिले। तीसरे प्रत्याशी निर्दलीय अमन अंसारी को 34 वोट मिले थे। 120 वोट रद्द हुए।