युवा बेरोजगारों के प्रति समर्थन जताने के लिए राजधानी में नंगे पैर पदयात्रा निकाली
Dehradun: पूर्व सीएम हरीश रावत ने युवा बेरोजगारों के प्रति समर्थन जताने के लिए राजधानी में नंगे पैर पदयात्रा निकाली। देश में सर्वाधिक बेरोजगारी उत्तराखंड में है, इससे युवाओं का हौसला टूट रहा है। भर्तियों को लेकर सरकार में जो कुछ चल रहा, उससे युवाओं को भविष्य सुरक्षित नहीं दिखाई दे रहा है।
डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा से गांधी पार्क स्थित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा तक नंगे पैर पदयात्रा निकाली। इस मौके पर तमाम बेरोजगार संगठन और कांग्रेसियों के अलावा दूसरे संगठनों के लोग भी शामिल हुए। रावत ने कहा कि राज्य में बेरोजगार नौजवान, शिक्षित बेरोजगार अधर में त्रिशंकु की भांति लटके हुए हुए हैं। कहा कि देश में निरंतर बेरोजगारी की दर बढ़ रही है। उत्तराखंड में सर्वाधिक बेरोजगारी है, यहां नौकरियों में भर्तियों के नाम पर नौजवानों को ठगा जा रहा है।
कहा, प्रदेश के युवाओं की नौकरियां कभी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तो कभी विधानसभा तो कभी लोक सेवा आयोग के झमेलों में उलझी हैं। पिछले छह साल से लोक सेवा आयोग की भर्तियां रुकी पड़ी हैं। कहा, जो कुछ इस राज्य ने उन्हें दिया है, उसके बल पर एक नैतिक दबाव राज्य सरकार पर बनाने के लिए वह यह पदयात्रा कर रहे हैं।
पदयात्रा में पृथ्वीपाल चौहान, जसविंदर सिंह गोगी, अशोक वर्मा, सुनील कुमार बांगा, गरिमा दासोनी, ओम प्रकाश सती, वीरेंद्र पोखरियाल, सुशील राठी, गुल मोहम्मद, पूरण रावत, आशा टम्टा, विकास शर्मा, अभिषेक भंडारी आदि शामिल हुए।