भारतीय जन जाग्रति पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उतारे अपने प्रत्याशी
बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। भारतीय जन जाग्रति पार्टी द्वारा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी की पहली सूची जारी कर उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में अपनी ताल ठोकी।
निरंजनपुर इन्दिरा गाँधी मार्ग प्रीत विहार स्थित कार्यालय से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार द्वारा 13 विधानसभाओ में अपने प्रत्याशीयो की घोषणा की। जिसमे विधानसभा 01 पुरोला व 21 कैन्ट से सुरेश कुमार ,देहरादून राजधानी की 20 राजपुर रोड विधानसभा से नरेश वैध, 18 धर्मपुर से बलबीर तलवार, 19 रायपुर से खुर्शीद ,17 सहसपुर से आशुतोष बडाक, 23 डोईवाला से सन्तोष दीक्षित,16 विकासनगर से मोहम्मद साजिद, 22 मंसूरी से मो० समीर, 28 भगवानपुर से रौनक अली, 31 रूडकी से समीर कामयाब, 27 ज्वालापुर से इरफान अली, 36 यमकेशवर से मुकेश चन्द को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया।
भारतीय जन जाग्रति पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि पार्टी जल्द ही शेष विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा करेंगी। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्त्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।