News Portal

तीर्थयात्रियों में चारधाम यात्रा का उत्साह, GMVN की बुकिंग सात करोड़ पार

Dehradun: पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है।

महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। जीएमवीएन के गेस्ट हाउस के लिए अब तक 7,85,85,579 ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन पंजीकरण, मोबाइल एप से पंजीकरण के साथ-साथ इस वर्ष आधार नंबर से भी पंजीकरण की सुविधा प्रदान की गई है। ऑफलाइन पंजीकरण 28 अप्रैल 2025 से शुरू कर दिए गए हैं।

यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं में अभी तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन काउंटरों के माध्यम से कुल 22,67,190 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। मंत्री महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा में सुरक्षा और ट्रैफिक पर नजर रखने के लिए 18 ड्रोन सक्रिय हैं। इसके अलावा 2000 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। यात्रा मार्ग पर 15 सुपर जोन, 136 पार्किंग और 56 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। यातायात का ज्यादा प्रेशर देखते हुए होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं को रोका जाएगा और यहीं पर उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.