अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में परमार्थ निकेतन पहुंचे सीएम धामी, गंगा आरती में हुए शामिल
ऋषिकेश : ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में रविवार को सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज हुआ। पहले दिन ब्रह्ममुहूर्त से योग की विधाओं की शुरुआत हुई। अमेरिका से आए योगाचार्य गुरुमुख कौर खालसा ने योग जिज्ञासुओं को कुंडलिनी साधना का अभ्यास कराया। महोत्सव में 50 से अधिक देशों के 1000 से अधिक योग जिज्ञासुओं ने योग, ध्यान, प्राणायाम और आयुर्वेद की विभिन्न विधाओं का अभ्यास किया। वहीं, शाम को सीएम धामी भी योग महोत्सव में पहुंचे और गंगा अरती में भी भाग लिया।