News Portal

दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने तोड़ा 7 महीने का रिकॉर्ड, 24 घंटों में 2716 केस दर्ज, 1 मौत

बीएसएनके न्यूज / दिल्ली डेस्क। दिल्ली में राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6 हजार के पार पहुंच गई है। 5 जून के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज सामने आए हैं। पिछले चौबीस घंटों में 2716 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 14,50,927 पहुंच गई है। वहीं चौबीस घंटों में 765 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। शुक्रवार के मुकाबले आज कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 51 फीसदी बढ़ गया है। वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 3.64 फीसदी पहुंच गया है। वहीं एक मरीज की मौत हो गई है। राजधानी में अब तक 25,108 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है।

शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 1796 मामले सामने आए थे। महज एक ही दिन में कोरोना के मरीज 2716 पहुंच गए हैं। एक दिन में करीब 900 मरीजों का इजाफा हुआ है। दिल्ली की स्थिति काफी डराने वाली है, हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली में अब तक 14,19,459 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बढ़ते संक्रमण की वजह से 1243 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं डेथ रेट 1.73 फीसदी पहुंच गया है।

चौबीस घंटों में कोरोना के 2716 नए केस

कोरोना संक्रमण ने तोड़ा 7 महीने का रिकॉर्ड
लगातार बढ़ रहे संक्रमण की वजह से कोरोना जांच भी लगातार की जा रही है। पिछले चौबीस घंटों में दिल्ली में 74,622 टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद अब तक कुल टेस्ट का आंकड़ा 3,27,99,557 पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2700 के पार पहुंच गया है। वहीं संक्रमण दर तीन फीसदी से ज्यादा पहुंच गई है। राजधानी में पिछले 7 महीने में आज सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। आज 21 मई के बाद सबसे ज्य़ादा कोरोना केस सामने आए हैं, दिल्ली में 21 मई को 3009 मामले दर्ज किए गए थे।

सक्रिय मरीजों की संख्या 6 हजार पार
राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6 हजार के पार पहुंच गई है। 5 जून के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज सामने आए हैं। दिल्ली में 5 जून को सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 6731 था। दिल्ली में फिलहाल 3248 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। राजधानी में कोरोना से रिकवरी दर 97.83 फीसदी हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.