News Portal

दिल्ली ने गुजरात को पांच रन से हराया, ईशांत ने आखिरी ओवर में बचाए 12 रन

आईपीएल 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को पांच रन से हरा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 125 रन बना सकी।

अंक तालिका का हाल
इस जीत के साथ दिल्ली के बावजूद दिल्ली की टीम अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। उनके नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक हैं। वहीं, गुजरात की टीम की यह इस सीजन की तीसरी हार रही। हार्दिक की टीम ने अब तक नौ में से छह मैच जीते हैं और 12 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।

आखिरी तीन ओवर का रोमांच
आखिरी तीन ओवर में गुजरात को जीत के लिए 37 रन की जरूरत थी। तब हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर क्रीज पर थे। 18वें ओवर में खलील अहमद गेंदबाजी के लिए आए। पहली ही गेंद पर उन्होंने अभिनव मनोहर को आउट किया। इस ओवर में खलील ने चार रन दिए। आखिरी दो ओवर में गुजरात को 33 रन की जरूरत थी। हार्दिक के साथ राहुल तेवतिया बल्लेबाजी के लिए आए। वहीं, गेंदबाजी करने एनरिक नॉर्त्जे आए। पहली तीन गेंदों पर उन्होंने तीन रन लुटाए। इसके बाद ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तेवतिया ने तीन छक्के लगाए। 19वें ओवर में नॉर्त्जे ने 21 रन दिए। ऐसे में ईशांत शर्मा के सामने 12 रन बचाने का लक्ष्य था। वहीं, तेवतिया और हार्दिक क्रीज पर थे।

20वें ओवर की पहली गेंद पर ईशांत ने दो रन दिए। दूसरी गेंद पर हार्दिक ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर तेवतिया कोई रन नहीं बना सके। चौथी गेंद पर ईशांत ने तेवतिया को राइली रूसो के हाथों कैच कराया। वह सात गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। पांचवीं गेंद पर राशिद खान दो रन बना सके। वहीं, आखिरी गेंद पर राशिद ने एक रन बनाया। इस तरह ईशांत ने सिर्फ छह रन खर्च किए और दिल्ली को पांच रन से मैच जिता दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.