हाथ जोड़कर खड़े हुए DM, फिर कर दिया निश्शुल्क यात्रा का आदेश
देहरादून। जनहित के मुद्दों पर कड़क नजर आने वाले जिलाधिकारी सविन बंसल सामाजिक मूल्यों के आगे नतमस्तक हो जाते हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों की बैठक में 15 मिनट विलंब से पहुंचने पर जिलाधिकारी (डीएम) बंसल ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। फिर सीट पर बैठते ही सेनानियों के स्वजनों की समस्याओं का मौके पर ही एक-एक कर निस्तारण शुरू कर दिया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मुलाकात के लिए समय दिया था। हालांकि, कुछ वरिष्ठ नागरिकों की समस्या सुनते हुए उन्हें विलंब हो गया। खैर, सीट पर बैठते ही उन्होंने सेनानियों के उत्तराधिकारियों को स्मार्ट सिटी की स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों में निश्शुल्क यात्रा का आदेश जारी कर दिया।
इसके साथ ही 100 वर्गमीटर भूमि के आवंटन को लेकर भी जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाई। उन्होंने नगर आयुक्त से दूरभाष पर बात कर कार्यवाही के लिए व्यक्तिगत अनुरोध किया। वहीं, पुराने कोर्ट परिसर में निर्माणाधीन सेनानी भवन के उत्पन्न विवाद और समन्वय की कमी को भी जिलाधिकारी ने तत्काल दूर किया।
जिलाधिकारी की कलम यहीं नहीं रुखी। जब उनके संज्ञान में यह बात आई कि सेनानियों के उत्तराधिकारियों की पेंशन में वर्ष 2021 में वृद्धि की गई थी, लेकिन एरियर का भुगतान अब तक नहीं हुआ है।
जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिए गए अविलंब एरियर का भुगतान किया जाए। इस अवसर पर सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त रजा अब्बास, उपजिलाधिकारी सदर हरगिरि, अपर्णा सिंह, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी आदि उपस्थित रहे।