News Portal

12 दिनों से बिजली ठप, प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने लिया बदरीनाथ में स्थिति का जायजा

Dehradun: चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंची। टीम ने बदरीनाथ हाईवे से लेकर बदरीनाथ धाम तक यहां की स्थिति का जायजा लिया। टीम ने बताया कि धाम में कहीं भी ग्लेशियर नहीं आए हैं। यहां अभी तीन फीट बर्फ है लेकिन बर्फबारी से धाम में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

धाम में एक फरवरी से बिजली सप्लाई ठप है। एसडीएम ने नगर पंचायत को यात्रा पूर्व तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने हनुमान चट्टी से बदरीनाथ धाम तक हाईवे से बर्फ हटा ली है। इसके बाद मंगलवार को जोशीमठ एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ, बदरीनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ बदरीनाथ धाम पहुंची।

Badrinath Dham: Three feet snow accumulated in Badrinath power supply disrupted for 12 days Uttarakhand news

एसडीएम ने धाम की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवानों व मंदिर समिति के कर्मचारियों से भेंट की। कर्मचारियों ने बताया कि एक फरवरी से बदरीनाथ धाम में बिजली सप्लाई ठप पड़ी है।

Badrinath Dham: Three feet snow accumulated in Badrinath power supply disrupted for 12 days Uttarakhand news

इस पर एसडीएम ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को शीघ्र बिजली व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर बीआरओ की ओर से लामबगड़ से हनुमान चट्टी तक चट्टान कटिंग व हाईवे को व्यवस्थित करने का काम किया जा रहा है।

Badrinath Dham: Three feet snow accumulated in Badrinath power supply disrupted for 12 days Uttarakhand news

हनुमान चट्टी के पास हाईवे पर चट्टान कटिंग के काम से हाईवे खस्ता हालत में पहुंच गया है। एसडीएम ने यहां समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

Badrinath Dham: Three feet snow accumulated in Badrinath power supply disrupted for 12 days Uttarakhand news

नगर पंचायत के ईओ सुनील पुरोहित ने बताया कि बदरीनाथ में बर्फबारी से कोई नुकसान नहीं हुआ है। धाम में अभी दो से तीन फीट तक बर्फ जमा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.