News Portal

Elon Buy Twitter क्वाइन, कुछ ही देर में 7000% बढ़ी कीमत

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की कमान अपने हाथ में ले ली है। सोमवार को देर रात इस डील पर मुहर लग गई। इस सौदे को लेकर जहां वैश्विक बाजारों में ट्विटर के शेयर चढ़ गए, वहीं क्रिप्टो बाजार में भी इसका बड़ा असर दिखाई दिया है। खास बात यह है कि ट्विटर को खरीदने का मस्क का ऑफर स्वीकारने के खबर के बाद एक शख्स ने Elon Buy Twitter नाम से क्रिप्टो क्वाइन लॉन्च कर दिया, जो एक पल में आसमान पर पहुंच गया।

रात 12 बजे के बाद आया उछाल
Elon Buy Twitte क्वाइन की कीमत ट्विटर की बिक्री की खबर के बाद एक दम से बढ़ी और कुछ घंटे के भीतर ही इसका भाव 7000 फीसदी तक उछल गया। क्रिप्टो निवेशकों में इस क्वाइन को खरीदने की होड़ सी लग गई। रिपोर्ट में कहा गया कि 25 अप्रैल को रात 12 बजे तक इस क्वाइन कादाम 0.00000003589 डॉलर था, जो कि खबर लिखे जाने तक 0.000001517 डॉलर पर पहुंच गया था।

डॉजक्वाइन की कीमत आसमान पर
एक ओर जहां नई लॉन्च क्रिप्टोकरेंसी की कीमत एक झटके में आसमान पर पहुंच गई, तो दूसरी ओर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की सबसे पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी डॉजक्वाइन का दाम भी इस डील के पूरा होने के बाद जबरदस्त उछाल के साथ आसमान पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक डॉजक्वाइन क्रिप्टो बाजार में 20.89 फीसदी की बढ़त के साथ 12.62 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसकी कीमत में बीते 24 घंटे में 2.18 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी पर असर
गौरतलब है कि ट्विटर को बेचे जाने की खबरों पर मुहर लगने के बाद क्रिप्टोबाजार की टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी के भाव में तेजी आई, जबकि दूसरी अन्य डिजिटल करेंसी भी हरे निशान पर कारोबार करती दिखीं। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की बात करें तो 2.77 फीसदी या 87,841 रुपये की बढ़त के साथ 32,54,789 रुपये की हो गई है। वहीं दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम में 3.81 फीसदी या 8,837 रुपये की तेजी आई और इसका भाव बढ़कर 2,41,018 रुपये पर पहुंच गया।

शीबा इनु से लाइटक्वाइन तक में बढ़त
टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल शीबा इनु की कीमत में इस डील के बाद 3.38 फीसदी की तेजी आई है, तो लाइटक्वाइन का भाव 2.02 फीसदी बढ़ गया है। इसके अलावा पोल्काडॉट भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। टेरा क्वाइन में 4.96 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जबकि रिप्पल, सोलाना और कार्डानो में दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखी। टॉप-10 में शामिल टेथर क्वाइन ऐसी करेंसी रही जिसमें 0.64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.