कार्यालय से नदारद मिले कर्मचारी, जिलाधिकारी ने लगाई फटकार
बीएसएनके न्यूज संवाददाता / पौड़ी गढ़वाल। जिला निर्वाचन अधिकारी मजिस्ट्रेट गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज एमसीएमसी कंट्रोल रूम, जिला आयुर्वेदिक कार्यालय व जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर सम्बंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को जिला पंचायत कार्यालय के बाहर सड़क पर फैली गंदगी को हटाने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिला आयुर्वेदिक कार्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए अनुपस्थित 4 कार्मिकों को फटकार लगाते हुए तत्काल कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर पंजिका में उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ जोगदण्डे ने आज एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए समाचारों की रिकॉर्डिंग की जानकारी ली। उन्होंने समाचार पत्रों का निरीक्षण कर रहे कर्मचारियों से पेड न्यूज व विज्ञापन की जानकारी ली। उन्होंने नोडल एमसीएमसी को निर्देशित किया कि समाचार पत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया जाए तथा समाचार पत्रों को दिवसवार फाइलिंग कर संरक्षित करें। उन्होंने सभी को कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने, नियमित रूप से सेनेटाइजर, मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी बनाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पत्रावलियों को ठीक से रखना सुनिश्चित करें, साथ ही कार्यालय में आने वाली आवश्यक पत्रावली को आवश्यकता के अनुसार सही क्रम में रखें। उन्होंने निर्वाचन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया कि सभी कार्मिक कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करेंगे।
इस अवसर पर नोडल एमसीएमसी एस.के राय, आपदा प्रबंधन अधिकारी डी. काला, प्रशासनिक अधिकारी आयुर्वेद दिनेश चंद्र पुरोहित सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट -वीरेंद्र रावत