News Portal

स्टोन क्रशरों के विरोध में किसानों ने दिया धरना

सेलाकुई। शंकरपुर-कैंचीवाला में संचालित हो रहे स्टोन क्रशरों के विरोध में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने भूजल व खेती को हो रहे नुकसान पर चिंता जाहिर करते हुए निर्माणाधीन व नए लगने वाले क्रशरों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग भी की।
किसानों का कहना है क्षेत्र में लगाए जा रहे स्टोन क्रशरों से व्यापक स्तर पर प्रदूषण हो रहा है। इसके अलावा कृषि उपज व खेतों को भी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने सरकार से निर्माणाधीन व नए लगने वाले क्रशरों पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी यदि विभाग व सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वह आंदोलन करेंगे। धरना-प्रदर्शन करने वालों में भारतीय किसान संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष चंद्र नौटियाल, कुलदीप सिंह, प्रवीण धीमान, शम्मी सिंह, प्रेम सिंह पंवार, राजेंद्र सिंह धीमान, द्वारिका सिंह चौहान, हुकम सिंह, रविंद्र कुमार चौहान, मोहनलाल आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.