News Portal

38वें राष्ट्रीय खेलों के पांच प्रतीक, नए अवतार में दिखा शुभंकर मौली

Dehradun: 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर, लोगो, जर्सी और टाॅर्च व एंथम की आज लॉन्चिंग हुई। कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में हुआ। राज्य के चार शहरों में बड़ी स्क्रीन पर लॉन्चिंग कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या शामिल हुए। इस दौरान दो हजार से ज्यादा खिलाड़ी और युवा शामिल ह़ए।  खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह उत्तराखंड का दश्क है। हमारे खिलाड़ी नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करेंगे इसकी पूरी उम्मीद है।

National Games Uttarakhand Five symbols including mascot and anthem release today live telecast

मौली के रूप में हुआ शुभंकर

राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर प्रतीक मौली (मोनाल पक्षी) नए अवतार में नजर आया। राष्ट्रीय खेल के लोगो को भी नए सिरे से डिजाइन किया गया है। अन्य प्रतीक जर्सी, मशाल (टार्च), एंथम में भी उत्तराखंड की छाप नजर आई। राष्ट्रीय खेलों की मशाल में सदानीरा गंगा और राज्य पुष्प ब्रह्म कमल के चिह्न दिखाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.