मंगलौर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का छापा, केमिकल से बना एक क्विंटल नकली पनीर पकड़ा, फैक्टरी सील
Roorkee : खाद्य सुरक्षा विभाग की क्यूआर (क्विक रिस्पोंस) टीम ने रविवार को मंगलौर-देवबंद मार्ग पर स्थित एक फैक्टरी पर छापा मारकर केमिकल से बना एक क्विंटल तैयार नकली पनीर बरामद किया है। इसके अलावा रिफाइंड, केमिकल व उपकरण भी मौके से मिले हैं। नकली पनीर के नमूने लेने के बाद उसे नष्ट करा दिया गया है। वहीं केमिकल और रिफाइंड को जब्त किया गया है। पनीर, केमिकल, रिफाइंड आदि के सैंपल जांच को भेजे जा रहे हैं। फैक्टरी को सील कर दिया गया है।