News Portal

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं जाएंगे वर्ल्ड कप फाइनल देखने

Dehradun: 10 टीम के बीच शुरू हुआ क्रिकेट विश्वकप अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। इस प्रतियोगिता में अब तक अजय रही भारतीय टीम का मुकाबला पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहे इस निर्णायक मुकाबले में प्रधानमंत्री बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे। इसके अलावा और भी कई वीवीआईपी मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है।फाइनल को खास बनाने के लिए बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।

इसी क्रम में बीसीसीआई की ओर से सभी विश्व विजेता कप्तानों को फाइनल देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।ऐसे में माना जा रहा था कि कपिल देव के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी इसमें शामिल हो सकते हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो धोनी फाइनल देखने नहीं आ रहे हैं। दरअसल, धोनी इन दिनों परिवार और दोस्तों के साथ उत्तराखंड के नैनीताल में हैं। उन्होंने अपने पैतृक गांव ल्वाली में पूजा-अर्चना के बाद नाटाडोल में रहे, इसके बाद शुक्रवार को वह नैनीताल पहुंच गए।  19 को पत्नी साक्षी धोनी का जन्मदिन मनाने के बाद सभी लोग 20 नवंबर को पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.