News Portal

सस्ती उड़ान सेवा का तोहफा, दून से गौचर तक आज से हेली सेवा शुरू

Dehradun: राज्य गठन के पच्चीस साल पूरे होने और रजत जयंती वर्ष पर केंद्र और राज्य सरकार ने यात्रियों को प्रदेश में सस्ती हवाई सेवा की सौगात दी है। इसमें देहरादून से गौचर तक यह हवाई सेवा सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध रहेगी और प्रत्येक दिन दो उड़ान सेवाओं का लाभ जनता को मिलेगा।

सरकार ने उड़ान योजना के तहत फिर से सस्ती हवाई सेवा शुरू की है। यह हेली सेवा आज दिसंबर शनिवार से शुरू हो गई है और हेरिटेज एविएशन कंपनी इसका संचालन करेगी। पहले यह हवाई सेवा 8 अक्तूबर 2021 को शुरू की गई थी लेकिन जुलाई 2022 में यह सेवा बंद हो गई। करीब तीन साल बाद फिर से शुरू हुई।

किराया सरकार ने पहले से आधा कर दिया
इस हवाई सेवा की खास बात यह है कि इसका किराया सरकार ने पहले से करीब आधा कर दिया है। यात्री करीब पैंतालीस मिनट में देहरादून से टिहरी, श्रीनगर होते हुए गौचर पहुंच जाएंगे। पहले देहरादून से गौचर तक इस योजना के तहत हेली सेवा का एक तरफा किराया लगभग आठ हजार रुपये प्रतियात्री था लेकिन इस बार इसे चार हजार रुपये रखा गया है।

यात्रियों को पांच प्रतिशत जीएसटी अलग से देना होगा। हेरिटेज एविएशन के वाइस प्रेसिडेंट कुमार गौरव ने बताया कि तय नेटवर्क के तहत कंपनी की हेली सेवा सुबह के समय देहरादून से नई टिहरी सवा दस बजे, टिहरी से श्रीनगर साढ़े दस बजे, श्रीनगर से गौचर पौने ग्यारह बजे तथा वापसी के लिए गौचर से श्रीनगर ग्यारह बजे, श्रीनगर से नई टिहरी सवा ग्यारह बजे और टिहरी से देहरादून साढ़े ग्यारह बजे रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.