News Portal

सरकार ने अब तक हुए 30 राउंड में 1,49,967 करोड़ रुपये की बोली हासिल

देश में पहली बार हो रही 5जी की नीलामी के दौरान सरकार ने अब तक हुए 30 राउंड में 1,49,967 करोड़ रुपये की बोली हासिल कर ली है। 5जी ऑक्शन की नीलामी 31 जुलाई को भी जारी रहेगी। पहले कहा जा रहा था कि 30 जुलाई के बाद सोमवार एक अगस्त से नीलामी शुरू होगी पर बाद में इस जानकारी को संशोधित करते हुए दूरसंचार विभाग की ओर से बताया गया कि 31 जुलाई 2022 को भी ऑक्शन की नीलामी जारी रहेगी।
आपको बता दें कि इससे पहले 5जी ऑक्शन की नीलामी के दौरान दूरसंचार मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि इस बात की नीलामी में 700MHz के बैंड में कंपनियों ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई। वे बिक चुके हैं।
जबकि लो और मिड बैंड्स में भी कंपनी दिलचस्पी ले रहे हैं। आपको बता दें कि 5जी की नीलामी के दौरान रिलायंस जियो, भारतीय एयरटेल, वोडाफोन और अदाणी ग्रुप बोली लगा रही हैं।
उधर, केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री देवु सिंह चौहान ने बीते दिनों संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान ही देश में 5जी मोबाइल सेवा शुरू हो सकती है। जो देश में वर्तमान में चल रही 4जी सेवाओं से दस गुना तक अधिक तेज होगी। मंत्री ने इस दौरान यह कहा कि दूरसंचार विभाग ने 5जी सेवाओं से जुड़े प्रोडक्ट्स के निर्माण के लिए Production Linked Incentive (PLI) स्कीम के दिशा-निर्देशों में बदलाव किया है, ताकि देश में 5जी सेवाओं से जुड़े उत्पादों का निर्माण शुरू हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.