News Portal

काशीपुर में सीएम धामी का भव्य रोड शो, 100 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की दी सौगात

Haldwani: प्रदेश में समान नागरिक संहिता व भू कानून के लागू होने और निकाय चुनावों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में आज सीएम धामी ने काशीपुर में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी।

रोड शो के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और कार्यकर्ताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया। नगर निगम में रोड शो का समापन हुआ इसके बाद जनसभा की गई। इस दौरान सीएम ने 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण किया गया।
सीएम ने कहा कि रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में उमड़ी देवतुल्य जनता का आभार। यह ऐतिहासिक जनसैलाब जनता के अगाध प्रेम, अटूट विश्वास और अपार समर्थन को दर्शाता है। आप सभी के इस अतुलनीय स्नेह, विश्वास और सहयोग से हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। सरकार ने जो वादे जनता से किए हैं वह जरूर पूरे होंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम धामी के रोड शो में विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने सहकारी समिति के पास सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर समिति के अंदर पुलिस सुरक्षा में बंद कर दिया। इस दौरान पुलिस से भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.