गुरुद्वारा में हरक सिंह रावत की हाजिरी…बिगड़े बोल पर मांगी माफी, इस तरह सेवा कर किया प्रायश्चित
पोंटा साहिब : कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने अपने बिगड़े बोल का प्रायश्चित करने के लिए गुरुद्वारा पोंटा साहिब में हाजिरी लगाई। उन्होंने गलती से बोले गए उनके शब्दों के लिए गुरु ग्रंथ साहिब से माफ़ी मांगी और पश्चाताप व्यक्त करते हुए जूता सेवा और लंगर रसोई में सेवा की। यहां अरदास कर सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगी और गुरु साहिब के चरणों में प्रसाद अर्पित किया।