News Portal

हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, बोले- पहाड़ के सोने का ऐसा दाम अपमान

Dehradun: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माल्टा पार्टी से प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। हरिद्वार बाईपास रोड़ स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, नींबू पहाड़ का पीला सोना है, लेकिन सरकार ने इसके न्यूनतम दाम सात रुपये और माल्टे के दस रुपये प्रति किलो घोषित किए हैं जो इसका अपमान है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार को नींबू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 20 रुपये और माल्टे का 25 रुपये घोषित करना चाहिए। इससे मध्य हिमालय क्षेत्र में पर्यावरण और लोगों की आर्थिकी की रक्षा होगी। उन्होंने कहा, माल्टा पार्टी का आयोजन इसलिए किया ताकि लोग गैरसैंण, मैहलचोरी व अन्य स्थानों के माल्टे का स्वाद लोग कहीं भूल ना जाएं। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा, कांग्रेस माल्टा व उत्तराखंड के अन्य उत्पादों का सही मूल्य जनता को दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.