अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, 141 स्वास्थ्य टीमें गठित, इमरजेंसी में मिलेगी हेली एंबुलेंस
Dehradun: 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए 141 टीमें गठित की गईं हैं। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक यह टीमें अलर्ट मोड में रहेंगी। इमरजेंसी सेवा के लिए एंबुलेंस से लेकर हेली एंबुलेंस तक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर राष्ट्रीय खेलों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियां कर दी हैं।