सत्या फाउंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह में की मदद
बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। सत्या फाउंडेशन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा आज सहसपुर निवासी गरीब परिवार की बेटी के विवाह में संस्था द्वारा उपहार रूप में फर्नीचर,सूखा राशन ,वर-वधू के लिए वस्त्र भेंट किया। बताते चले कि संस्था समय समय पर जरूरतमंद परिवारों की सहायता करती आ रही है।
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों में संस्था के अध्यक्ष उदय सिंह,कोषाध्यक्ष दीपिका नेगी,उपाध्यक्ष शिव सिंह नेगी, संगठन सचिव प्रमोद नौटियाल, संस्था सदस्य विनय कुमार ,कुसुम रावत ,कृष्ण पाल सिंह रावत,संस्था के वॉलिंटियर किरण रावत ,लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।