News Portal

घरेलू बाजार में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना गिरावट के साथ क्रमशः 46,350 रुपये और 50,600 रुपये के भाव पर कारोबार

धनतेरस के दौरान हमारे देश में लंबे समय से सोना खरीदने की परंपरा रही है। ऐसे में लोगों की नजर सोने की कीमतों पर बनी हुई है। सोने की कीमतों में हाल के दिनों में कमजोरी दिखी है। बाजार भी इसकी कीमतों पर टकटकी लगाए हुए है। घरेलू बाजार में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना गिरावट के साथ क्रमशः 46,350 रुपये और 50,600 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। कई जानकार धनतेरस और दिवाली के दौरान सोने की कीमतों में कमजोरी को खरीदारी का मौका मान रहे हैं। हालांकि चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 56,100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही है।

देश के अलग-अलग राज्यों में सोना अलग-अलग भाव पर बिक रहा है। चेन्नई में सोने के भाव सबसे ज्यादा हैं, उसकी तुलना में मुंबई और कोलकाता में सोने की कीमतें स्थिर हैं। सोने पर राज्य सरकारें अलग से लेवी और टैक्स लगाती हैं। इसके अलावे ग्राहकों को ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और जीएसटी का भुगतान भी अलग से करना पड़ता है। शनिवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें मुंबई और कोलकाता में 50,450 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोना 46,250 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक रहा है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 50,600 जबकि 22 कैरेट सोना 46,350 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। देश में सबसे महंगा सोना चेन्नई में हैं। चेन्नई मेंं 24 और 22 कैरेट सोना क्रमशः 50,900 और 46,650 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक रहा है।

दिल्ली में वर्तमान में 24 कैरेट सोना 50,600 रुपये जबकि 22 कैरेट सोना 46,350 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सोने की ये कीमतें कमजोरी के बावजूद पिछले वर्ष के धनतेरस की तुलना में अधिक हैं। पिछले वर्ष धनतेरस नवंबर महीने में पड़ा था। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार पिछले वर्ष 2 नवंबर को धनतेरस के दिन 24 कैरेट सोने का भाव 47904 रुपये रहा था। ऐसे में इस वर्ष प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोना पिछले वर्ष की तुलना में 2696 रुपये अधिक कीमत पर बिक रहा है।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता का मानना है कि इस बार धनतेरस के ठीक बाद शादियों का सीजन शुरू होे रहा है ऐसे में सोने के डिमांड में वृद्धि दिख सकती है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार धनतेरस पर सोने की बिक्री में 30% तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। अनुज बताते हैं कि पिछले वर्ष धनतेरस पर करीब 50 टन सोने की बिक्री हुई थी, इस वर्ष यह आंकड़ा 55 से 60 टन तक पहुंच सकता है।

धनतेरस को भारत में खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है, क्योंकि इसे सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। इस दौरान सोना निवेश का सबसे पसंदीदा रूप है। सोना ने पिछले 25 वर्षों में 11 प्रतिशत से अधिक के सीएजीआर के साथ रिटर्न दिया है। हालांकि इसने वर्ष 2022 में अब तक महज 6 फीसदी का रिटर्न दिया है, लेकिन अगले वर्ष तक इसके 12-15 फीसदी रिटर्न देने की उम्मीद है। उम्मीद है कि इस दौरान दुनिया भर में ब्याज दरों में ठहराव होगा और निवेशक सोना में निवेश करने के लिए प्रेरित होंगे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कमजोरी का असर है कि घरेलू बाजार में धनतेरस के दौरान लोगों को सोना कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। हालांकि आने वाले कुछ दिनों में इसकी कीमतों में मजबूती लौटने की उम्मीद बनी हुई है।शत की बढ़ाेतरी के साथ 1643.61 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा। इससे सोने के भाव में पिछले दो हफ्ते से जारी गिरावट में ठहराव आया है। न्यूयॉर्क में यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1649.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की चमक जल्द ही वापस आ सकती है क्योंकि फेड की दरों में बढ़ोतरी का चरम जल्द ही आ सकता है। सर्राफा बाजार के लिए यह अच्छी खबर है। कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि सदियों से सोने को एक महत्वपूर्ण असेट माना जाता है। इसमें निवेश मुनाफा देनेवाला और सुरक्षित भी होता है, ऐसे में कमजोरी के बावजूद सोने के दिन जल्द ही बहुरेंगे यह तय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.