News Portal

भारत टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैच की सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली। दूसरे मैच में जीत के बाद भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी बड़ा फायदा हुआ है। इस मैच से पहले अंक तालिका में छठे नंबर पर मौजूद टीम इंडिया बड़ी छलांग लगाते हुए सीधे शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को भारी नुकसान हुआ है और इसे अंक तालिका में शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा है। भारत के पास अब 54.16 फीसदी अंक हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के पास 50 फीसदी अंक हैं।

 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका
रैंक टीम मैच जीत हार ड्रा अंक अंक%
1 भारत 4 2 1 1 26 54.16
2 दक्षिण अफ्रीका 2 1 1 0 12 50.00
3 न्यूजीलैंड 2 1 1 0 12 50.00
4 ऑस्ट्रेलिया 7 4 2 1 42 50.00
5 बांग्लादेश 2 1 1 0 12 50.00
6 पाकिस्तान 4 2 2 0 22 45.83
7 वेस्ट इंडीज 2 0 1 1 4 16.67
8 इंग्लैंड 5 2 2 1 9 15.00
9 श्रीलंका 2 0 2 0 0 0.00

भारत

India tops World Test Championship points table with a historic win against South Africa, updated Points table
भारत ने अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से दो में जीत हासिल की और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत के पास 26 अंक हैं और कुल 54 फीसदी अंक प्रतिशत के साथ भारत शीर्ष पर है। भारत अब इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।

दक्षिण अफ्रीका

India tops World Test Championship points table with a historic win against South Africa, updated Points table
दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में अब तक दो मैच खेले हैं। ये दोनों मैच भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में थे। एक मैच में उसे जीत मिली है, जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा। 24 में से 12 अंक अपने नाम कर अफ्रीकी टीम ने 50 फीसदी अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड

India tops World Test Championship points table with a historic win against South Africa, updated Points table
न्यूजीलैंड की टीम ने भी टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में सिर्फ दो मैच खेले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के एक मुकाबले में कीवी टीम को हार झेलनी पड़ी थी, जबकि दूसरे मैच में यह टीम जीत हासिल करने में सफल रही। 50 फीसदी अंक प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, उसके अंकों की संख्या और अंक प्रतिशत दक्षिण अफ्रीका के समान है।

ऑस्ट्रेलिया

India tops World Test Championship points table with a historic win against South Africa, updated Points table
ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा सात मैच खेल चुकी है। इनमें से चार में उसे जीत मिली है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रॉ रहा है। 42 अंक के साथ कंगारू टीम ने 50 फीसदी अंक अपने नाम किए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है। हालांकि, उसका अंक प्रतिशत दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका और तीसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के समान है।

बांग्लादेश

India tops World Test Championship points table with a historic win against South Africa, updated Points table
बांग्लादेश की हालत न्यूजीलैंड के समान है। इस टीम ने भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में सिर्फ दो मैच खेले हैं। एक में उसे जीत मिली है, जबकि दूसरे में हार का सामना करना पड़ा है। दो मुकाबलों में 12 अंक के साथ बांग्लादेश का अंक प्रतिशत 50 है। यह दूसरे नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका, तीसरे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड और चौथे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के समान है। हालांकि, बांग्लादेश के लिए आगे इस प्रदर्शन को बरकरार रखना बड़ी चुनौती होगी। यह टीम इंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, लेकिन अगला मैच जीतते ही दूसरे स्थान या शीर्ष पर भी आ सकती है।

पाकिस्तान

India tops World Test Championship points table with a historic win against South Africa, updated Points table
पाकिस्तान ने टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में चार मैच खेले हैं। इनमें से दो में उसे जीत मिली है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, धीमी ओवर गति के कारण इस टीम पर दो अंक का जुर्माना लगा है और पाकिस्तान के पास 22 अंक हैं। 45.83 फीसदी अंक हासिल कर यह टीम भी फाइनल की रेस में बनी हुई है। अंक तालिका में शीर्ष छह टीमों के बीच अंक प्रतिशत का फासला बेहद कम है। इस वजह से इसमें फेरबदल की संभावना बहुत ज्यादा है।

वेस्टइंडीज

India tops World Test Championship points table with a historic win against South Africa, updated Points table
वेस्टइंडीज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे और मौजूदा चक्र में दो मैच खेले हैं। दोनों मैच उसकी घरेलू धरती पर भारत के खिलाफ थे। एक मैच में इस टीम को हार मिली, जबकी दूसरा मैच ड्रॉ रहा। इस टीम के पास दो मैच के बाद चार अंक हैं। 16.67 फीसदी अंक के साथ यह टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

इंग्लैंड

India tops World Test Championship points table with a historic win against South Africa, updated Points table
इंग्लैंड की टीम हमेशा से ही टेस्ट क्रिकेट को तवज्जो देती आई है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में मुकाबलों के नतीजे उसके पक्ष में नहीं रहे हैं। एशेज सीरीज में पांच मैच खेलने वाले इंग्लैंड ने दो में जीत हासिल की है, जबकि दो में उसे हार मिली है। एक मैच ड्रॉ रहा है। दो मुकाबलों में जीत और एक ड्रॉ के दम पर इंग्लैंड ने 28 अंक कमाए थे, लेकिन धीमी ओवर गति के कारण इस टीम पर कई बार जुर्माना लगा है और बेन स्टोक्स की टीम को अधिकतर अंक गंवाने पड़े हैं। मौजूदा समय में इंग्लैंड के पास सिर्फ नौ अंक हैं और 15 फीसदी अंक लेकर यह टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है।

श्रीलंका

India tops World Test Championship points table with a historic win against South Africa, updated Points table
श्रीलंका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में दो मैच खेले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दोनों मुकाबलों में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम के पास कोई अंक नहीं है। अंक तालिका में श्रीलंका सबसे नीचे नौवें पायदान पर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.