महिलाओ के प्रति अपार स्नेह था इंदिरा जी का – जोशी
बीएसएनके न्यूज संवाददाता / सतपुली डेस्क। प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेश जोशी ने इंदिरा जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कहा कि इंदिरा का महिलाओ के प्रति अपार स्नेह था । अपने प्रधानमंत्री काल में उन्होंने महिलाओ के कल्याण को अनेकों योजनाओं का संचालन किया । इंदिरा जी ने महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देकर महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जिससे वो आर्थिक रूप से मजबूत बन कर स्वाबलंबी बनाया जा सके । उन्होंने गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य एवम पोषण पर विशेष ध्यान दिया जिससे दूध पिलाने वाली महिला एवम उसके बच्चे को स्वस्थ बनाया जा सके ।
आज उनके जन्मदिवस के उपलक्ष में महिलाओ के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हुए उनके सम्मान की रक्षा का संकल्प लेते है। उन्होंने कल्जीखाल ब्लॉक के बड़खोलू क्षेत्र के अंतर्गत रौतेला गांव की वृक्ष मित्र से सम्मानित स्व अर्जुन सिंह की पत्नी गुड्डी देवी की कुशलक्षेम पूछी और उन्हें सम्मानित किया ।
उन्होंने कहा कि स्व अर्जुन सिंह का पर्यावरण रक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने फल सब्जी का उत्पादन कर समाज को एक संदेश दिया । आज उनके मृत्यु के पश्चात सरकार को उनकी सुद लेनी चाहिए । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र नेगी,नागेंद्र नेगी,विनोद सिंह गुसाई भी मौजूद थे ।
रिपोर्ट -वीरेंद्र रावत