News Portal

लच्छीवाला नेचर पार्क पिकनिक स्पाट : खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण

Lacchiwala: जैसे-जैसे अप्रैल का महीना अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है,मौसम में गर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोग धीरे-धीरे पहाड़ी इलाकों की तरफ जा रहे है दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में गर्मी का पारा दिन-प्रति-दिन चढ़ता जा रहा है।

बढ़ती गर्मी से बचने के लिए,लोग बड़ी संख्या में पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। बढ़ती गर्मी से बचने के लिए आप उत्तराखंड के मसूरी या नैनीताल,हिमाचल प्रदेश के शिमला या मनाली,सिक्किम के गंगटोक या लाचुंग जैसे हिल स्टेशनों पर जा सकते हैं। लेकिन हम आपको आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित एक ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थल पर लेकर जा रहे है। जहां आपको गर्मी से राहत तो मिलेगी ही साथ ही खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण भी मिलेगा।


हम बात कर रहे है,देहादून में स्थित लच्छीवाला पिकनिक स्पाट की,लच्छीवाला नेचर पार्क देहरादून शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार राजमार्ग पर स्थित है।

आप अपने व्यस्त जीवन की हलचल से दूर ठंडे पानी,खूबसूरत पेड़-पौधों और प्राकृतिक वातावरण में यहां कुछ समय बिताकर आनंद ले सकते हैं।

यहां पर सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला धरोहर म्यूजियम ने जिसमें उत्तराखंड के पारंपरिक वेशभूषा,आभूषण,बीज,अनाज,उपकरण,बर्तन,चित्रकला,नृत्य और वाद्य यंत्रों से भी आप रू-ब-रू होगें

Leave A Reply

Your email address will not be published.