लोक जनशक्ति पार्टी के उत्तराखंड अध्यक्ष केदारनाथ पंडित जल्द करेंगे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
- लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने उत्तराखंड के 10 विधानसभा सीटों की पहली सूची जारी की
बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। लोक जनशक्ति पार्टी के उत्तराखंड अध्यक्ष केदारनाथ पंडित ने पार्टी प्रमुख चिराग पासवान से दिल्ली में मुलाकात की एवं उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव पर गहन चिंतन मंथन किया। उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी उत्तराखंड के 70 के 70 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है एवं पहले चरण में 10 सीटों पर हम अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जल्द करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हम राजपुर, धर्मपुर, कोटद्वार, किच्छा, लक्सर, कलियर,मैंगलोर, गढ़ी कैंट,मसूरी एवं खानपुर से प्रत्याशियों के नाम घोषित करेंगे।
केदारनाथ पंडित ने उत्तराखंड के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चिराग पासवान से चर्चा की एवं अपने पार्टी की जो भी गतिविधियां उत्तराखंड में चल रही है उस पर उन्होंने उनको अवगत कराया। केदारनाथ पंडित ने कहा कि चिराग पासवान ने उत्तराखंड के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दिया है एवं कहा की चिराग पासवान जल्द ही उत्तराखंड के दौरे पर आने वाले हैं और जल्द ही अपने सभी उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ता को संबोधित भी करेंगे।
लोक जनशक्ति पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय, कारगी चौक, बंजारावाला, देहरादून में आज पार्टी के तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया एवं सभी कार्यकर्ताओं को दिल्ली में हुए मुलाकात के सभी जानकारी विस्तारपूर्वक दिया गया। कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बैलिस्टर पंडित, भरत सिंह नेगी, राष्ट्रीय महासचिव जय गोविंद, प्रदेश सचिव काशीनाथ एवं प्रदेश प्रधान सचिव उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।