मधु चौबे ने कहा- भाजपा में रहते होना पड़ा उपेक्षा का शिकार
लालकुआं। नैनीताल महिला मोर्चा भाजपा की जिला सचिव मधु चौबे ने शुक्रवार को लालकुआं में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजूदगी में अपने परिवारजनों एवँ समर्थकों सँग काँग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और हरदा का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए मधु चौबे ने कहा कि भाजपा में रहते हुए उन्हें उपेक्षा का शिकार होना पड़ा, जिस वजह से अब उन्होंने स्वेच्छा से अपने परिजनों व समर्थकों सँग काँग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।
वहीं इस अवसर पर मौजूद लालकुआं से काँग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार के राज में आज जनता पूरी तरह से त्रस्त है, यही वजह है कि आज भारी संख्या में लोग काँग्रेस का दामन थाम रहे हैं।
हरदा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब प्रदेश में बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में उत्तराखंड की जनता ने भाजपा सरकार के कार्यकाल को झेला है। इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जागरूक जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रदेश की जनता काँग्रेस को सेवा का मौका देने जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद उन्हें व पूरी काँग्रेस पार्टी को मिल रहा है।