News Portal

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत पर देश हुआ गमगीन, दी श्रद्धांजलि

बीएसएनके न्यूज संवाददाता/ देहरादून डेस्क। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हृदय विदारक मौत पर हर कोई गम में है। भारत के प्रथम सीडीएस विपिन रावत का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

आदर्श कॉलोनी कल्याण समिति के सदस्यों एवम समाजसेवी सोमेश बुड़ाकोटी ने उनकी मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

आदर्श कॉलोनी कल्याण समिति के अध्यक्ष राम सिंह गुसांईं ने सीडीएस विपिन रावत की मौत को देश के लिये दुखद व पीड़ादायक बताया। उन्होंने कहा कि उनका निधन देश के सुरक्षा तंत्र की भारी क्षति है। जनरल बिपिन रावत की मौत से देश को बड़ा नुकसान है।

समाजसेवी सोमेश बुड़ाकोटी ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने जनरल विपिन रावत की पत्नी व उनके साथ अन्य अधिकारियों की आत्म शांति की ईश्वर से प्रार्थना की।

इस मौके पर आदर्श कॉलोनी कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी एवं आदर्श कॉलोनी के निवासी मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.