News Portal

नगर पंचायत सतपुली में नयारघाटी चिन्हित राज्य आंदोनकारियों ने की आवश्यक बैठक

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / सतपुली डेस्क। बैठक में नयार घाटी के छूटे हुए आंदोलनकारियों को चिन्हीकरण करवाने को लेकर आगे की कार्यवाही को चर्चा परिचर्चा की गई तथा आगे किस प्रकार छूटे हुए आंदोलनकारियों को किस प्रकार से चिन्हीकरण किया जा रूपरेखा तैयार की गई l

बैठक में 27 जुलाई 2016 में छूटे हुए आंदोलनकारियों के जमा किए गए आवेदनों पर चर्चा,उत्तराखंड सरकार की गाइड लाइन के अनुसार चिहिकरण किया जाना, राज्य आंदलनकारियों के मृतक आश्रित को पेंशन मुहैया कराने, ग्रामीण स्तर के छूटे हुए राज्य आंदलनकारियों को चिन्हित राज्य आंदलनकारियों की संस्तुति पर आंदोलनकारी चिन्हित किया जाना,सभी राज्य आंदोनकारियों को एक समान पेंशन ओर 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण शीघ्र लागू किया जाने, जनपद स्तरीय राज्य आंदोलनकारी सलाहकार समिति का चयन किया जाने पर कार्यवाही किए जाने को लेकर बैठक l

बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उत्तराखंड आंदोलन में सभी का योगदान रहा है ओर सरकार के द्वारा हमेशा से ही आंदोलनकारियों के चिहीकरण में ढिलाई बरती गई है l बैठक की अध्यक्षता बलबीर सिंह नेगी ओर संचालन विनोद धस्माना द्वारा किया गया l

बैठक में संरक्षक मंडल के सदस्य रत्नमणि भट्ट, बलबीर सिंह नेगी समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र राणा,कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष होशियार सिंह बिष्ट व विनोद धस्माना, सचिव आनंद भारती, महामंत्री जगदीश बिष्ट सहित इंदु जुयाल, डब्बल सिंह मियां, रामानंद मित्तल,कर्ण सिंह, अनिल पंवार, हनीफ, हरिओम, आलम सिंह, महेश चंद्र खंतवाल, दिगमोहन नेगी, सुनील लखेड़ा सहित अनेक लोग मौजूद रहे l

रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत

Leave A Reply

Your email address will not be published.