News Portal

सेवानिवृत्त IPS जीएस मर्तोलिया को बनाया उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष

 देहरादून: शासन ने सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी जीएस मार्तोलिया को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया है। अभी तक व्यवस्था के तौर पर आयोग के सदस्य प्रकाश थपलियाल आयोग के अध्यक्ष का पदभार देख रहे थे। इस समय उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विवादों के घेरे में हैं। आयोग द्वारा की गई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से लेकर स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पर लगातार सवाल उठते रहे हैं।

स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष एस राजू ने गत पांच अगस्त को पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि चयन आयोग पर कोचिंग इंस्टीट्यूट और नकल माफिया का दबाव है। वह कार्यकाल पूरा करने से पहले इस्तीफा देने वाले दूसरे अध्यक्ष थे। ससे पहले आयोग के प्रथम अध्यक्ष आरबीएस रावत ने भी ग्राम विकास अधिकारी के पदों की परीक्षा में हुई गड़बड़ी की शिकायत के बाद इस्तीफा दे दिया था। पुलिस उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। सके साथ ही आयोग की परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को स्थानांतरित कर दी गई हैं।

अब सरकार ने पूर्व आइपीएस जीएस मार्तोलिया पर विश्वास जताते हुए उन्हें अध्यक्ष का पदभार सौंपा हैमार्तोलिया देहरादून समेत कई जिलों के एसएसपी रह चुके हैं। वह पुलिस महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने उनकी तैनाती के आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार के 13 विभागों के 916 स्नातक स्तर के पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने चार एवं पांच दिसंबर 2021 को भर्ती कराई थी। इसमें 146000 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षा विवादों में आ गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.