News Portal

आयुक्त गढ़वाल मंडल द्वारा वर्चुअल माध्यम से ली समीक्षा बैठक

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / पौड़ी डेस्क। पौड़ी आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने आज अपने मण्डलीय कार्यालय पौड़ी गढ़वाल से वर्चुअल माध्यम से जनपदवार गढ़वाल मण्डल के अधिकारियों के साथ राजस्व प्रशासन, कोर्ट केश तथा स्वास्थ्य की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने गढ़वाल मण्डल के जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपने-अपने न्यायालय के लंबित प्रकरणों का समयान्तर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कहा कि जहां मामले अधिक हैं, वहां प्रत्येक माह समीक्षा कर गति लाना सुनिश्चित करें।

आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने देहरादून तथा हरिद्वार की विविध देय में मांग शून्य होने पर संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि 02 दिन के भीतर लिखित में जवाब देना सुनिश्चित करें। साथ ही कोविड-19 के कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संभावित कोविड की स्थिति को देखते हुए तैयारियां पूर्व में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने हरिद्वार, देहरादून व टिहरी के राजस्व न्यायालय में पिछले 05 वर्ष से अधिक पुराने लंबित मामलों की गहनता से न्यायालय वार निस्तारण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि 34 एलआर के 02 वर्ष पुराने मामलों की समीक्षा कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने समस्त अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि अन्य कार्यों के साथ-साथ न्यायालय को भी समय दें । राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए हरिद्वार तथा टिहरी की सिंचाई डिमांड शून्य होने पर 02 दिन के भीतर डिमांड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। एडीएम उत्तरकाशी को निर्देशित किया कि वसूली में जो अमीन कार्य नहीं कर रहे हैं, उन पर कार्यवाही करें। जनपद हरिद्वार, टिहरी व पौड़ी में अमीनवार संग्रह व्यय के सापेक्ष कम होने पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों को समीक्षा करने के निर्देश दिए।

आयुक्त सुशील कुमार ने जनपदवार मुख्य चिकित्साधिकारियों से कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन की प्रथम व द्वितीय डोज, लगाए गए व लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट,आईसीयू बेड व नीकू-पीकू वार्ड की स्थिति व तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए तैयारियां पूर्ण करें व समय अवधि निर्धारित कर व्यवस्थाओं को दूरस्थ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन व्यक्तियों को कोविड का प्रथम डोज लग चुका है। उन्हें दूसरा डोज समय पर लगवाना सुनिश्चित करें, कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहने पाए। उन्होंने हरिद्वार में औद्योगिक क्षेत्रों व देहरादून के दुर्गम क्षेत्रों में पलायन करने वाले लोगों को चिन्हित कर वेक्सीनेशन लगवाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जनपदों के पीएचसी व सीएचसी में डॉक्टरों व सम्बंधित स्टाफ की जानकारी लेते हुए निर्देशित करते रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.