राज्य कर विभाग की टीम ने स्टील फर्मों पर कसा शिकंजा, 2.10 करोड़ टैक्स वसूला
Dehradun: राज्य कर विभाग ने कर चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हरिद्वार संभाग के लक्सर क्षेत्र में आयरन और स्टील से जुड़ी तीन बड़ी फर्मों पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान जीएसटी अपवंचन और स्टॉक में भारी गड़बड़ी पकड़ी गई। जांच के दौरान ही विभाग ने फर्मों से 2.10 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल लिया। विभाग ने सभी फर्मों के अभिलेख जब्त कर जांच शुरू कर दी है।