छात्र-छात्राओं को अभी से अपने कैरियर की ओर फोकस करना होगा- संजीव कुमार
बीएसएनके न्यूज संवाददाता / पौड़ी डेस्क। राजकीय इंटर कॉलेज खोलाचोरी में सेवायोजन विभाग के तत्वावधान में आज काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि परियोजना निदेशक संजीव कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को वर्तमान से भविष्य में अपने रुचि के अनुरूप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सेवाओं के लिए तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अभी से अपने कैरियर की ओर फोकस करना होगा, जिससे वह अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।
सेवायोजन अधिकारी पौड़ी मुकेश प्रसाद रयाल ने काउंसलिंग सत्र में माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत सेवायोजन पंजीकरण के साथ ही एनसीएस पोर्टल की उपयोगिता के संबंध में जानकारी भी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार सिंह सहित अमित त्रिपाठी अनिल सिंह तथा शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे
रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत