आईबीपीएस स्केल तीन की परीक्षा देने आया संदिग्ध सॉल्वर पकड़ा, करीब 12 परीक्षाओं में भूमिका आई सामने
देहरादून; देहरादून में पटेलनगर क्षेत्र के चमन विहार स्थित एक परीक्षा सेंटर से रविवार को एक संदिग्ध सॉल्वर पकड़ा गया। आरोपी की करीब 12 परीक्षाओं में संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह भी पता चला है कि उसके पेपर देने के बाद कई लोग भर्ती भी हो चुके हैं।