हुआ एमओयू…13 ITI का जिम्मा अब टाटा टेक्नोलॉजी को, रोजगार की मजबूत राह होगी तैयार
Dehradun: इंडस्ट्री 4.0 के तहत राज्य के 13 आईटीआई को अब टाटा टेक्नोलॉजी (टीटीएल) उच्चीकृत करेगी। यहां लघु अवधि और दीर्घ अवधि के कोर्स चलेंगे, जिससे युवाओं को इंडस्ट्री में आसानी से रोजगार मिलेगा। सोमवार को कौशल विकास एवं सेवायोजन और टाटा कंपनी के अफसरों के बीच विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में इसे लेकर एमओयू साइन हुआ।