News Portal

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति विभागीय अधिकारियों -कर्मचारियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन।

देहरादून 8 फरवरी।श्री बदरीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति ( बीकेटीसी) के विल एंड स्किल क्रियएशन लिमिटेड के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज शनिवार को समापन हो गया है। प्रशिक्षण सहस्त्रधारा रोड देहरादून स्थित विल एंड स्किल क्रियेशन लिमिटेड कार्यशाला सभागार में आयोजित हुआ।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि 6 फरवरी से शुरू हुए प्रशिक्षण अन्तर्गत विभागीय कार्यों के सम्पादनार्थ विभागीय लेखा व वित्त से सम्बन्धित नियमों, पत्रावलियों में टिप्पणी तैयार किये जाने, पत्रावलियों का मूवमेंट एवं रख-रखाव तथा नियमावलियों का उद्धरण आदि के सम्बन्ध में विभागीय प्रशिक्षण दिया गया है।

समापन अवसर पर उन्होंने कहा कि विभागीय प्रशिक्षण से अधिकारियों कर्मचारियों की क्षमता में वृद्धि होगी। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त अपर सचिव किशन नाथ, कोषाधिकारी आशीष कुरलानी ने भी प्रशिक्षार्थियों को मोटिवेट किया तथा प्रशिक्षण के गुर सिखाये।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मंदिर समिति केअधिकारी -कर्मचारी क्रमश बिजेन्द्र बिष्ट,रमेश नेगी,प्रमोद बगवाड़ी,कुलदीप भट्ट विपिन तिवारी,सन्तोष तिवारी विपिन पटवाल,भूपेन्द्र रावत अनुप पुष्पवान,संदेश मेहता शैलेन्द्र शुक्ला,केदार सिंह रावत मनीष तिवारी,संजय चमोली, सूरज जमलोकी,दीपक पंवार संजय तिवारी,मनोज शुक्ला दीपेन्द्र रावत,आशुतोष शुक्ला आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.