क्रिसमस और नया साल…औली में उमड़ेगी पर्यटकों की भीड़, प्रशासन ने की हैं ये व्यवस्थाएं
Dehradun: क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए औली में भीड़ बढ़ती है तो पर्यटकों के वाहनों को रविग्राम मैदान में खड़ा किया जाएगा। यहां से पर्यटक स्थानीय वाहनों से औली भेजे जाएंगे। औली में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया है। टैक्सी व होटलों से जुड़े लोगों को रेट लिस्ट लगाने को कहा।