News Portal

तीन कंपनियां IPO से जुटाएंगी 1,858 करोड़ रुपये

इस हफ्ते तीन कंपनियां आईपीओ से 1,858 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयर बाजार में उतरेंगी। इनमें सुला वाइनयार्ड्स, लैंडमार्क कार और अबांस होल्डिंग हैं। सुला वाइनयार्ड्स का इश्यू 12 दिसंबर को खुलेगा। इसका मूल्य 340-357 रुपये है। कंपनी 960 करोड़ जुटाएगी।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Sula Vineyards का GMP फिलहाल 33 रुपए चल रहा है। फिलहाल बाजार के जानकार इसे लेकर उत्साहित हैं।  Sula Vineyards नासिक की कंपनी है। Sula Vineyards का इश्यू 12 दिसंबर को खुलेगा और यह 14 दिसंबर को बंद होगा। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फोर सेल है।

लैंडमार्क का 552 करोड़ का इश्यू 13 दिसंबर को खुलेगा। इसका मूल्य 481 से 506 रुपये है। अबांस 345 करोड़ जुटाएगी और यह भी 12 दिसंबर को खुलेगा।

इसका मूल्य 256-270 रुपये है। नवंबर में 10 आईपीओ आए थे। इस साल अभी तक कुल 33 कंपनियों ने 55,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से 21 हजार करोड़ एलआईसी ने जुटाया था। 2021 में 63 कंपनियों ने 1.19 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।

फिनटेक कंपनी केफिन टेक भी जल्द ही आईपीओ लाएगी। अप्रैल में सेबी के पास मसौदा जमा कराया था। इसने सबसे बड़े आईपीओ एलआईसी का इश्यू भी किया था।

72 घंटे में कुल 73 लाख आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुई थी। इसमें से केवल 2 शिकायतें उसे मिली थीं। 35 साल के ट्रैक रिकॉर्ड वाली यह कंपनी हर साल 16 करोड़ खातों को सपोर्ट करती है। कंपनी वैश्विक स्तर पर भागीदारी की योजना बना रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.