उत्तराखंड के हर जिले में उठा सकेंगे पैराग्लाइडिंग का लुत्फ, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
देहरादून। राज्य में साहसिक खेलों, विशेषकर पैराग्लाइडिंग का रोमांच जल्द ही राज्य के प्रत्येक जिले में पर्यटकों एवं राज्यवासियों को मिल सकेगा। पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने सभी जिलाें में पैराग्लाइडिंग के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
पर्यटन विकास परिषद के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने बैठक में निर्देशित किया कि राज्य में नये पैराग्लाइडिंग साइड विकसित कर और वहां आधारभूत सुविधा जुटाई जाएं। सचिव पर्यटन ने यह भी निर्देश दिए कि पूर्व में प्रशिक्षित 141 पैराग्लाइडिंग पायलट (प्रशिक्षु) जो, विभिन्न श्रेणियों का प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं, उन्हें अगले स्तर पर ले जाने के लिए आगामी छह माह में भीमताल और चंपावत में उनके फ्लाइंग आवर्स पूरे किए जाएं, साथ ही उनका प्रशिक्षण पूर्ण किए जाने के लिए नये टेंडम पैराग्लाइड्स खरीदें जाएं।