News Portal

डोईवाला के व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर डकैती मामले में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

डोईवाला : डोईवाला के व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर डकैती मामले में पुलिस ने वांछित दो इनामी आरोपितों को लूट के माल व हथियार साथ आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से लूटी गई रकम में से तीन लाख 24 हजार रुपये नकद , 25 चांदी के सिक्के, एक गले का हार, एक जोड़ी पायजेब, लूट के पैसों से खरीदी गई एक बाइक ,घटना में प्रयुक्त दो तमंचे व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि  पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपित मुजफ्फरनगर निवासी नावेद व वसीम उर्फ काला अपने देहरादून स्थित रिश्तेदार के यहां छिपने के लिए आ रहे हैं। जिससे वह मौका देखकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकें। परंतु इससे पूर्व ही आरोपितों को पुलिस ने आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाल के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि डकैती करने के बाद उन्होंने एक बाइक खरीदी और उससे बिहार चले गए थे। जब उन्हें पता चला कि उनके ऊपर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है तो उन्होंने कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की योजना बनाई थी। कोतवाल ने बताया कि डकैती घटना में पुलिस इससे पूर्व पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।

कोतवाल राजेश साह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नावेद एक शातिर अपराधी है। जो वर्ष 2018 में मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो चुका है। साथ ही आरोपित पर मुजफ्फरनगर में डकैती, लूट, पुलिस मुठभेड़ जैसे आठ अभियोग पंजीकृत है। पुलिस आरोपितों का इतिहास खंगाल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.