News Portal

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में दो आतंकी हमले, आठ सुरक्षाबलों की मौत

पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान में दो आतंकी हमले हुए हैं। इन आतंकी हमलों में पाकिस्तान के आठ सैनिकों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी अखबार डान ने इन हमलों के बारे में बताया है।

पहली आतंकी घटना उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली जिले की दातखेल तहसील में हुई है। यहां आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन पर घात लगाकर हमला कर दिया। हमले में सात सैनिक मारे गए। दूसरी घटना जिले के ईशाम इलाके में हुई है । यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई झड़प में एक जवान की मौत हो गई।

ग्रेनेड लांचर से किया हमला

अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने अफगान सीमा के पास दाताखेल में सुरक्षाबलों के एक चलते वाहन पर हमला किया। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि विद्रोहियों ने हमले में राकेट से चलने वाले ग्रेनेड लांचर और असॉल्ट गन का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के जिला मुख्यालय मिरामशाह में मीडिया को बताया कि हमले में सात सैनिक मारे गए। आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।

तीन दिन पहले भी हुआ था आतंकी हमला

खबरों के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन इसमें आतंकियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। डान की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसपीआर ने अभी तक हमले की पुष्टि या औपचारिक बयान जारी नहीं किया है। यह बड़ा हमला दक्षिणी जिले डेरा इस्माइल खान में तीन दिन पहले हुए एक घातक हमले के बाद हुआ है, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और चार घायल हो गए थे।

उत्तरी वजीरिस्तान के अन्य क्षेत्रों के उलट दाताखेल को आतंकवादी समूहों के लिए अपेक्षाकृत सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। सुरक्षाबलों ने अभी तक इलाके को खाली नहीं किया है। सैकड़ों विस्थापित परिवार अभी भी अपने घरों में लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.