News Portal

चीन सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवनिर्मित दो पुलों का वर्चुअली उद्घाटन किया

Dehradun: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीन सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवनिर्मित दो पुलों का मंगलवार को वर्चुअली उद्घाटन किया। इन पुलों का निर्माण टनकपुर-तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर बीआरओ ने किया है।

दोनों पुलों का निर्माण प्रोजेक्ट हीरक के तहत 1447 बीसीसी/47बीआरटीएफ ने किया है। बीआरओ के ओसी रमेश गणपति ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में मजबूत पुलों के बनने से वाहनों की आवाजाही और अधिक सुगम हो जाएगी।

टनकपुर-तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर एक पुल धौलीगंगा में है। धौली गंगा और काली गंगा के संगम स्थल पर बनाए गए इस सुपर स्ट्रक्चर पुल की लंबाई 80 मीटर है। दूसरा पुल इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जौलजीबी के पास किमखोला के गुमरोड़ी में बनाया गया है। इस पुल की लंबाई 35 मीटर है। इन पुलों का उद्घाटन रक्षा मंत्री ने 27 दिसंबर को करना था लेकिन उस दिन पुलों का उद्घाटन नहीं हो सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.